राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। गुप्त सूचना के आधार पर बोकारो थर्मल पुलिस ने थाना क्षेत्र के नई बस्ती में एक दिसंबर की देर रात्रि अवैध कोयला तस्करों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया। इस अभियान में पुलिस ने बोरियो में भर कर छुपा कर रखा लगभग आठ टन अवैध कोयला जप्त करने में सफलता पाई है। जिसे ट्रैक्टरों में लोड कर थाना लाया जा रहा है।
बताया जाता है कि छापामारी के बाद कई बोरा कोयला अभी भी नई बस्ती मुख्य सड़क किनारे पड़ा है, जिसे पुलिस द्वारा लाने का प्रयास किया जा रहा है।
इस सम्बन्ध में बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश एवं गुप्त सूचना के आधार पर नई बस्ती में अवैध कोयला तस्करों के खिलाफ छापामारी अभियान की जा रही है। पूरा कोयला थाना आने के बाद ही जप्त कोयला का वजन के सम्बन्ध में कुछ कहा जा सकता है। समाचार लिखे जाने तक नई बस्ती में छापेमारी अभियान जारी था।
बताया जाता है कि जप्त कोयला सीसीएल के गोविंदपुर परियोजना से चुराई गयी है। छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार सिंह के अलावे पुलिस अवर निरीक्षक धनंजय सिंह, दीपक पासवान, ए मेहता आदि पुलिस बल के जवान शामिल थे।
51 total views, 1 views today