अमन शांति का पैगाम है पुलिस – पब्लिक मीटिंग

मुकुंद नगर में भी बने पुलिस बीट- पब्लिक

मुश्ताक खान/मुंबई। मुकुंद नगर की विभिन्न समस्याओं के साथ -साथ नशाखोरी के मुद्दे पर आरसीएफ पुलिस स्टेशन (RCF Police station) के वरिष्ठ अधिकारी बाला साहेब गावटे ने पुलिस और पब्लिक के बीच की दूरियों को कम करने के लिए एक बैठक बुलाई।

इस बैठक में मुकुंद नगर (Mukund Nagar) के सैकड़ो रहिवासी शामिल हुए। इनमें बूढ़े, जवान और बच्चे यानी हर आयु के लोग शामिल हुए। मुंबई के टॉप टेन पुलिस स्टेशनों में शुमार आरसीएफ पुलिस सीनियर गावटे ने यहां के नागरिकों की हर समस्याओं को गंभीरता से सुना और लगभग सभी के समाधान का आश्वासन दिया, और इस परिसर में अमन शांति का पैगाम भी दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरसीएफ पुलिस स्टेशन मुंबई के टॉप टेन पुलिस स्टेशनों में से एक है। करीब 25 वर्ग किलोमीटर में फैले इस पुलिस स्टेशन की जनसंख्या आधारकार्ड के अनुसार 13 लाख है। जबकि इस परिसर में लगभग 17 से 18 लाख लोग रहते हैं।

अणुशक्ति नगर और चेंबूर विधानसभा क्षेत्र में फैले इस पुलिस स्टेशन की हद में देश की बहुराष्ट्रीय तेल कंपनियों के अलावा फर्टिलाइजर संस्थान आरसीएफएल (Fertilizer Institute RCFL) है। इस पुलिस स्टेशन की हद में देश का गौरव कहलाने वाला भाभा अनुसंधान केंद्र और मुंबई आगमन का मुख्यद्वार शिवजी महाराज चौक भी है।

बहरहाल घनी आबादी वाले आरसीएफ पुलिस स्टेशन की हद में स्तिथ मुकुंद नगर में आयोजित पुलिस पब्लिक बैठक में नशेड़ियों के खिलाफ अभियान तेज करने, रेलवे पटरियों से शराबियों की धार पकड़ और अवैध पार्किंग पर नागरिकों ने अधिक जोर दिया। इसके साथ ही मुकुंद नगर में पुलिस बीट बनाने पर भी चर्चा की गई।

पुलिस पब्लिक की बैठक में वरिष्ठ अधिकारी बाला साहेब गावटे ने यहां के नागरिकों की सुविधाओं को देखते हुए, लगभग हर मुद्दे पर चर्चा की और सुलझाने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर उन्होंने अपना निजी मोबाइल नंबर भी लोगों के साथ साझा किया।

इस अवसर पर पीआई विलास दातिर (PI Vilas Datir), रविंद्र मोहिते, एपिआई रविंद्र पाटिल, पुलिस नाइक गणेश मोजर, अनिल कारंडे और योगेश कांबले आदि मौजूद थे। इस बैठक के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि यहां की जनता पुलिस के सहयोग से नशेड़ियों और असामाजिक तत्वों को क्षेत्र छोड़ने पर मजबूर कर देगी।

 383 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *