राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के बोकारो थर्मल क्लब मैदान में आयोजित क्राफ्ट मेला समाप्ति के बाद 8 फरवरी की रात्रि दो स्टाल व्यवसायियों के बीच जमकर मारपीट हो गई।
जानकारी के अनुसार घटना बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म में उस वक्त घटी जब स्टाल व्यवसायी ट्रेन पकड़ने स्टेशन आए थे। यहां रुपए के लेनदेन को लेकर स्टाल लगाने वाले चार व्यवसायियों के बीच चली जमकर मुक्केबाजी के बाद मारपीट होने लगी। जिससे स्टेशन पर उपस्थित यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई।
बताया जाता है कि 8 फरवरी की रात्रि लगभग आठ बजे जब शक्तिपुंज एक्सप्रेस बोकारो थर्मल स्टेशन आ रही थी। उपस्थित यात्रियों ने मारपीट कर रहे व्यवसायियों को छुड़ाने का प्रयास भी किया पर वे नहीं माने। रेलवे स्टेशन में हो रहे मारपीट की घटना की सूचना स्टेशन प्रबंधक द्वारा बोकारो थर्मल थाना को दिया गया।
सूचना मिलते ही बोकारो थर्मल थाना के प्रभारी रमाकांत गुप्ता, पुलिस अवर निरीक्षक एस गुड़िया सहित पुलिस बल के जवान घटना स्थल पर पहुंचकर मामला शांत करवाया। साथ ही मारपीट कर रहे व्यवसायियों को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा पूछताछ कर अपने तरीका से मामले की जांच की जा रही है।
107 total views, 1 views today