प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में जेटेया थाना क्षेत्र के उदाजो गाँव मे आपसी विवाद में ग्रामीण मुंडा की धारदार दाउली से मारकर हत्या कर दी गई। घटना बीते 26 अक्टूबर की देर शाम की बताई जा रही है। घटना के बाद हत्यारोपी मौके से फरार बताया जा रहा है।
इस संबंध मे जेटेया थाने से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के उदाजो गाँव निवासी हत्यारोपी रोया लागुरी का बीते 26 अक्टूबर को अपने छोटे भाई की बीबी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद छोटे भाई की बीबी ने रोया लागुरी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।
वही ग्रामीण मुंडा सुनिल लागुरी को जानकारी मिलने पर शाम को रोया लागुरी को समझाने उसके घर गये हुऐ थे। ग्रामीण मुंडा द्वारा बिना वजह झगड़े का कारण पुछने पर आरोपी बुरी तरह भड़क गया और पास रखे दाउली से मुंडा सुनिल लागुरी पर एक के बाद एक कई वार करने लगा। जिससे मुंडा की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जाता है कि उक्त घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की सुचना मिलने पर जेटेया पुलिस दूसरे दिन 27 अक्टूबर की सुबह घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये चाईबासा भेज दिया। समाचार प्रेषण तक पुलिस उक्त मामले की गहनता से जांच कर रही है, जबकि आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर।
146 total views, 1 views today