लुटेरा शैफुला, अभिमन्यु एवं मोटाई चढ़ा पुलिस के हत्थे-अजय केरकेट्टा
सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के निर्देश तथा किरीबुरु एसडीपीओ अजय केरकेट्टा के मार्गदर्शन में गठित पुलिस की विशेष टीम ने अन्तर्राज्यीय लूटेरा गिरोह के तीन सदस्यों को विशेष आपरेशन सह ड्राईव चलाकर ओडिशा पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार करने में बडी़ सफलता पाई है। लूटे गये मोटरसाईकल, स्कूटी, मोबाइल व अन्य समानों को भी पुलिस ने बरामद किया है।
इस संबंध में 4 अगस्त को जिला के हद में बडा़जामदा ओपी में किरीबुरु के एसडीपीओ अजय केरकेट्टा ने प्रेस वार्ता के क्रम में बताया कि बीते 28 जुलाई को गुरु गोप (30 वर्ष), पिता रासीका गोप, ग्राम मालुका, कुदरसाई, थाना जगन्नाथपुर रहिवासी को टाटा स्टील नोवामुण्डी से काम करके अपने घर जाने के समय रात करीब 7.30 बजे नोवामुण्डी थाना क्षेत्र के लोकेसाई कुटीबुरु के पास एक सफेद रंग के अपाची बाईक में सवार तीन लूटेरा गुरु गोप को ओबर टेक कर चाकु का भय दिखाकर स्कुटी क्रमांक- JH06M/7918 एवं मोबाईल क्रमांक-9508206082 को लुट कर चलते बने थे।
एसडीपीओ केरकेट्टा ने बताया कि बीते माह 29 जुलाई को नोवामुण्डी थाना क्षेत्र रहिवासी कैराय, पिता स्व. मंगल सिंह कैराय, ग्राम उइसिया को अहले सुबह लगभग साढे़ चार बजे काम करके अपने भाई के स्कुटी JH06JB/0590 से अपने घर उइसिया से जाने के क्रम में माने सिंह के पेट्रोल पम्प से आगे एक मोटर साईकिल पर सवार तीन लूटेरों ने भुजाली से माथे पर वार कर बुरी तरह घायल कर 9 हजार रुपया छीन लिया तथा स्कुटी को लुटने का प्रयास करने लगा। परन्तु अपराधी स्कूटी नही लूट सके। स्कुटी का चाबी लुट कर भाग गये।
एसडीपीओ ने बताया कि तीसरी घटना बीते 30 जुलाई की रात की है, जब किरीबुरु थाना क्षेत्र के टाटीबा रहिवासी कांडे हेम्ब्रम पिता सोंगा हेम्ब्रम के साथ किया गया।
कांडे शाम 6.30 बजे ओडीसा के बोलानी से जरुरी काम कर अपने मोटर साईकिल क्रमांक-JH06L/5693 से अपने घर वापस आ रहे थे, तभी टाटीबा गांल के समीप बल्काबुरु जंगल पटासरजोम्हा चौक के पास पहुँचे कि तीन लूटेरा मोटर साईकिल पर सवार होकर शिकार्यकर्ता के पिठ में टंगा बैग को खिच कर गिरा दिया और दऊली से मार कर बुरी तरह जख्मी कर उक्त मोटर साईकिल, 2350/- रुपया एवं मोबाईल लुट लिया।
एसडीपीओ केरकेट्टा ने बताया कि उक्त घटित तमाम घटना के त्वारित उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक चाईबासा के निर्देश पर एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। साथ हीं उड़िसा पुलिस के साथ संयुक्त छापामारी करते हुए कांड में लुटे गये वाहनो को बरामद किया गया।
छापामारी के दौरान लूटेरा मोहम्मद शैफुला उर्फ मो. सैफ (22 वर्ष) पिता मो. सईद इरफान, ग्राम अलीनगर टिकारी रोड थाना मुफ्फसिल, जिला औरंगाबाद (बिहार), वर्तमान पता ओडिशा के कोयडा़, राजेश मिस्त्री गैरेज थाना कोयडा, जिला सुंदरगढ़ तथा अभिमन्यु प्रधान (25 वर्ष) पिता कमल कृष्णा प्रधान, भुंजो कॉलोनी, वार्ड न0-08 बड़बिल, जिला क्योंझर को गिरफ्तार किया गया।
एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी दोनों लूटेरों के अलावे एक अन्य लूटेरा अभियुक्त मोटाई उर्फ महेश पान को उड़ीसा पुलिस ले गई।ओडिशा के बोलानी पुलिस गिरफ्तार कर अपने स्तर से कार्यवाही कर रही है।
बताया कि आरोपी तीनों लूटेरा झारखंड के नोवामुण्डी, किरीबुरु, ओडिशा के बोलानी, बड़बिल, जोडा़, बमबारी आदि थाना क्षेत्रों में निरंतर लूट की घटना को अंजाम देकर भय का माहौल बनाये हुये थे। इनके खिलाफ ओडिशा के जोड़ा थाना कांड क्रमांक-218/24, धारा-309(4) बीएनएस, बम्बारी थाना कांड क्रमांक-193/24, धारा-309 (6) बीएनएस दर्ज है।
छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किरीबुरु अजय केरकेट्टा, पुलिस इन्स्पेक्टर बमबम कुमार, किरीबुरु थाना प्रभारी मुनाजीर हसन, नोवामुण्डी थाना प्रभारी सिद्धान्त कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक दिलीप मांझी, पूर्णिमा कुमारी सहित सशस्त्र बल शामिल थे। जबकि इनके पास से बरामद लूट के समानों में एक वन प्लस कंपनी का मोबाइल फोन, एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन, होंडा मोटरसाइकिल क्रमांक-JH06L/5693, स्कूटी क्रमांक-JH06M/7918 शामिल है।
181 total views, 1 views today