छापेमारी में घटना में संलिप्त पांच अपराधकर्मी गिरफ्तार-एसडीपीओ
ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बीते दिनों बोकारो जिला के हद में पेटरवार के गल्ला व्यवसायी से लूट कांड का उदभेदन का दावा बेरमो एसडीपीओ ने किया है। एसडीपीओ के अनुसार इस लूट कांड में संलिप्त सात में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों में भेज दिया गया है।
बेरमो के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) वशिष्ठ नारायण सिंह द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय तेनुघाट में 23 अगस्त को प्रेस वार्ता के दौरान बताया गया कि बीते 11 अगस्त को पेटरवार के गल्ला व्यापारी के साथ अज्ञात अपराध कर्मियों ने हथियार का भय दिखाकर पैसा छीन ली थी।
उनमें से पांच अपराधियों नावाडीह थाना के हद में जुनोडीह निवासी मंसूर राय उर्फ मंजूर राय उर्फ खातिर राय उर्फ डेंजर, गोमियां थाना के हद में साड़म मड़ई टांड़ निवासी महेंद्र ठाकुर, पेटरवार थाना के हद में पिछरी निवासी अशोक साहू, गांधीनगर थाना के हद में जरीडीह बस्ती निवासी सन्नी कुमार एवं सोता टांड़ निवासी विपिन महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसडीपीओ सिंह ने बताया कि गोमियां थाना के हद में होसिर ललपनिया मार्ग के भोलाडीह मोड़ सब्जी टांड़ के पास बीते 11 अगस्त को पेटरवार के गल्ला व्यापारी के साथ 6-7 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराध कर्मियों ने ओमनी वाहन को रोककर हथियार का भय दिखाकर और मारपीट कर व्यापारी से पैसा छीन लेने की घटना को अंजाम दिया था।
इस संबंध में पीड़ित गल्ला व्यापारी सुशील कुमार अग्रवाल के बयान के आधार पर गोमियां थाना में अज्ञात छह-सात अपराध कर्मियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। जिसमें पुलिस अधीक्षक बोकारो द्वारा इस कांड के उद्भेदन हेतु पुलिस निरीक्षक गोमियां अंचल महेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था।
एसआईटी टीम द्वारा एसडीपीओ के निर्देश में उक्त कांड का उद्भेदन हेतु संदिग्ध अपराध कर्मियों के विरुद्ध छापामारी की जा रही थी। छापामारी के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर बीते 22 अगस्त की संध्या साड़म इंटेक वेल ग्राउंड के पास से आरोपी खातिर राय उर्फ डेंजर और महेंद्र ठाकुर को अवैध आग्नेयास्त्र एवं उक्त लूट कांड में प्रयुक्त सफेद ब्लू रंग का अपाचे मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए अभियुक्त डेंजर और महेंद्र ने पूछताछ के क्रम में अपने अपराध स्वीकृति बयान में 11 अगस्त को गल्ला व्यापारी से अपने अन्य सहयोगियों के साथ हथियार का भय दिखाकर मारपीट कर रुपए लूटने की बात स्वीकारी। जिसमें उन्होंने उक्त घटना में शामिल अपने अन्य सहयोगियों का नाम सनी कुमार, बीरबल सिंह उर्फ कटप्पा, अशोक सिंह, विपिन महतो एवं सद्दाम अंसारी का नाम बताया।
एसडीपीओ के अनुसार छापेमारी के क्रम में घटना में संलिप्त अपराध कर्मियों क्रमशः डेंजर, महेन्द्र ठाकुर, अशोक साहू, विपिन महतो एवं सन्नी कुमार को गिरफ्तार किया गया। सभी ने इस घटना में अपने अपराध स्वीकृति बयान में अपराध स्वीकार किया। सन्नी कुमार, विपिन महतो एवं अशोक साहू के पास से लूट में मिले हिस्से का 6500, 10,000 एवं 3,000 हजार रुपए बरामद किया गया।
अशोक साहू द्वारा बताया गया की लूट के हिस्से में मिले कुछ रुपए को लोन चुकता में जमा कर दिए हैं। महेंद्र ठाकुर ने अपने अपराध स्वीकृति बयान में बताया कि वह भी लूट में मिले रुपए को लोन चुकता में जमा कर दिए जबकि, डेंजर ने अपने अपराध स्वीकृति बयान में बताया कि लूट के हिस्से में मिले 10,000 के बदले में कटप्पा से वह एक देसी कट्टा खरीद लिया तथा 5,000 खर्च कर दिया।
अपराध कर्मियों के पास से दो देसी कट्टा, दो 315 बोर का जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त 3 मोटरसाइकिल, 6 मोबाइल एवं 19,000 रुपए बरामद किया गया। पकड़े गये अपराध कर्मियों के विरुद्ध बेरमो अनुमंडल में कई मामले दर्ज है। साथ ही कई बार जेल भी जा चुके हैं।एसडीपीओ सिंह ने बताया कि कांड के दो अन्य अभियुक्त बीरबल सिंह उर्फ कट्टपा और सद्दाम अंसारी को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
एसआईटी टीम में पुलिस निरीक्षक गोमियां अंचल महेश प्रसाद सिंह, थाना प्रभारी पेटरवार विनय कुमार, रहावन ओपी प्रभारी अजय कुमार यादव, गोमियां थाना प्रभारी राजेश रंजन, कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, तेनुघाट ओपी प्रभारी सुनील कुमार, आईएल थाना प्रभारी अभिषेक कुमार महतो, गोमियां थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अनुज प्रसाद, दिलीप मुंडा, तकनीकी शाखा के चंदन कुमार मिश्रा, पंकज कुमार जयसवाल सहित सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।
156 total views, 2 views today