डीएसपी राणा ने पुलिस मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। जिला पुलिस मुख्यालय गिरिडीह में डीएसपी संजय राणा द्वारा बीते 17 फरवरी को प्रेस वार्ता आयोजित किया गया। प्रेस वार्ता में डीएसपी राणा द्वारा चर्चित रिंकी देवी हत्याकांड मामले का उदभेदन का दावा किया गया।
आयोजित प्रेस वार्ता में डीएसपी ने बताया कि गांवा में हुई रिंकी देवी हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी मृतका के पति हेमराज पासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों रिंकी देवी का शव गायब होने के दो दिन बाद पुलिया के निचे से बरामद किया गया था।
जिसके बाद मृतका के पिता ने थाना में लिखित आवेदन दे कर चिहुटिया निवासी लखन महथा, मृतका रिंकी देवी के पति हेमराज पासी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम गठित कर आरोपी की तलाश की जाने लगी। इसी क्रम में गांवा थाना पुलिस ने 17 फरवरी को हेमराज पासी को गिरफ्तार कर लिया गया।
डीएसपी राणा के अनुसार पूछताछ के दौरान हेमराज ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। आरोपी ने बताया कि ससुराल में विवाद होने के बाद रिंकी अपने मायके चिहुटिया आ गई थी। दो दिन के बाद पति ने बैंक से पैसा निकालने को लेकर रिंकी को बुलाया और उसके बाद से ही रिंकी गायब हो गई थी। दो दिन के बाद उसका शव घंघरीकुरा-डोरंडा मुख्य सड़क के बीच चिरूवा टांड़ स्थित पुलिया के निचे बरामद किया गया था।
244 total views, 1 views today