प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन के समीप स्थित डीवीसी तीन मंजिला आवास के रूम से लावारिश बरामद डीवीसी के पूर्व सप्लाई मजदूर राखोहरी टेंटो (70 वर्ष) के शव को बोकारो थर्मल पुलिस ने 16 जनवरी को परिजनों के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार मृतक कर्मी की बहन चाइना टेंटू सहित दीपक टेंटु एवं भजौरी टैटू शव लेने बंगाल से पहुंचे थे। मृतक पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा का रहने वाला था। जो बोकारो थर्मल प्लांट के अन्दर शर्मा कंस्ट्रक्शन के आधीन पूर्व में कार्यरत था। कार्य से हटाए जाने के बाद भी मृतक लावारिश स्थिति में अकेले बोकारो थर्मल में ही रह रहा था।
इस संबंध में बोकारो थर्मल थाना प्रभारी रूपेंद्र कुमार राणा ने कहा कि लावारिस स्थिति में बरामद पूर्व सप्लाई कर्मी के शव को सुरक्षित रखा गया था। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन को दूरभाष से सूचना देकर बुलाया गया था। बताया कि 16 जनवरी को मुखिया संघ के अध्यक्ष चंद्र देव घांसी, उप प्रमुख बिनोद साहू आदि पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शव में मृतक के परिजनों के हवाले कर दिया गया। साथ ही शव को ले जाने हेतु वाहन की भी ववस्था करवा दिया गया।
इस अवसर पर थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर राणा सहित गोविंदपुर ई पंचायत के मुखिया विश्वनाथ महतो, गोविंदपुर सी पंचायत के मुखिया विकास सिंह, बेरमो प्रखंड उप प्रमुख बिनोद साहू, आजसू बेरमो प्रखंड अध्यक्ष मंजूर आलम, समाजसेवी केपी सिंह, बिरसा रजक, चंद्रिका रजक, लक्ष्मण गुप्ता, महबूब आलम, दीपक रजक आदि उपस्थित थे।
104 total views, 1 views today