प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। धनबाद (Dhanbad) रेल मंडल के गोमो -बरकाकाना रेलखंड के अमलो और फुसरो स्टेशन के बीच लगभग 33 वर्षीय युवक का शव रेल की पटरी पर मिला।
हत्या हुई है या दुर्घटना। जानकारी में बेरमो थाना (Bermo Police station) के पुलिस जुट गई है। मृतक बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में ढोरी स्टाफ क्वार्टर डिस्पेंसरी के पास के निवासी मोइन खान का पुत्र मिस्टर अंसारी बताया जा रहा है। घटना के बाद परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है।
एक अन्य जानकारी के अनुसार बेरमो थाना क्षेत्र के करगली फुटबॉल ग्राउंड (Football Ground) के समीप कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमे बाइक सवार पिछरी पूरनाटांड निवासी एमडी अली इमाम घायल हो गया।
जिसे आनन-फानन में स्थानीय रहिवासियों की मदद से सीसीएल (CCL) के करगली क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
294 total views, 2 views today