खाली कार्यालयों को डीवीसी प्रबंधन ने किया शील
राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी बोकारो थर्मल के आवासों में संचालित राजनीतिक दल भाजपा, आजसू एवं जेबीकेएसएस के कार्यालयों को बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश के बाद पुलिस ने 13 मई को खाली करवा दिया।
जानकारी के अनुसार डीवीसी बोकारो थर्मल के आवासो में संचालित तीनो राजनीतिक दलों के कार्यालयो को खाली करवाने के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी प्रवीण कुमार को नियुक्त किया गया था। कार्यपालक दंडाधिकारी नेतृत्व में बोकारो थर्मल थाना की पुलिस तीनो कार्यालयों को खाली करवा दिया तथा डीवीसी के उप महाप्रबंधक बीजी होलकर को सूचना देकर खाली कराये गए तीनो कार्यालयो को सौंप दिया गया।
बताया जाता है कि डीवीसी बोकारो थर्मल के उप महाप्रबंधक होलकर ने खाली किए गये तीनो कार्यालयों में ताला लगा कर शील कर दिया। इस अभियान में बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे।
बता दे कि, डीवीसी अधिकारियों द्वारा बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में आवास खाली करवाने से संबंधित शिकायत किया गया था, जिसमे आजसू पार्टी द्वारा लगभग 18 महीनो से, जेबीकेएसएस द्वारा लगभग 6 महीनो से तथा भाजपा द्वारा लगभग दो वर्षो से उक्त आवासो में अवैध कब्जा कर राजनीतिक कार्यालय खोलने की बात कही गई थी।
116 total views, 2 views today