फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। जरीडीह थाना (Jaridih police station) के हद में अरालडीह पंचायत के लेटगोड़ा टोला के लगभग 35 वर्षीय धनीराम मांझी की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी। शव को ग्रामीणों ने देखा। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
परिजनों के अनुसार धनीराम मांझी का शव बीते दिनों में गांव के सड़क किनारे पड़ा हुआ था। जिसे स्थानीय ग्रामीण रहिवासियों द्वारा उठा कर घर लाया गया। तबतक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। परिजनों के अनुसार मृतक मांझी के सिर पर चोट व पैर में भी जख्म मिले है।
परिजनों ने आशंका जताई है कि धनीराम की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है। घटना की सूचना मिलने पर जरीडीह थाना प्रभारी विनय कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात मेंं जुट गए। शव को अपने कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनो को सौंप दिया।
इसे लेकर जरीडीह थाना प्रभारी विनय कुमार ने 20 जुलाई को घटना की जानकारी लेने के लिए लेटगोड़ा गाँव पहुंचकर मृतक के परिजनों और पत्नी फुलमती देवी से मिलकर जानकारी ली। जांच के क्रम में थाना प्रभारी ने कहा कि जांच के बाद ही पता चल पायेगा की मौत किस कारण से हुई है।
224 total views, 1 views today