प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह जिला के हद में गांडेय थाना इलाके के झरगट्टा गांव में संदेहास्पद परिस्थिति में पति पत्नी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतक की पहचान भादू हेम्ब्रम और बहामुनि कुमारी के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्नी (बहामुनि कुमारी) के सिर पर जहां गंभीर चोट लगने के बाद मौत हुई है, तो दूसरी तरफ पति (भादू हेम्ब्रम) का शव घर से कुछ दूर स्थित पुल के निचे से मिला है।
घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, गांडेय थाना प्रभारी हसनैन अंसारी सदल बल मौके पर पहुंचे और दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया। इधर घटना को लेकर गांव में कई तरह की चर्चाएं हो रही है। घटनास्थल से पुलिस ने ब्लड सेंपल और एक डंडा को जब्त किया है।
217 total views, 2 views today