प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में 2 नवंबर को सीसीएल (CCL) ढोरी प्रक्षेत्र के अमलो परियोजना में कार्यरत सीसीएल सुरक्षाकर्मी एवं जवाहर नगर निवासी संजीव राम का शव उसके अपने ही घर में फंदे से झूलता हुआ मिला। सूचना पाकर बेरमो पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है।
जानकारी के अनुसार मृतक अपने घर पर अकेला था। उसकी पत्नी अपना इलाज कराने बच्चो के साथ कोलकाता गयी हुयी है। दूसरी तरफ़ मृतक संजीव का घर का मेन दरवाज़ा बाहर से बंद था,आदि।
जिससे यह घटना हत्या है या आत्महत्या चर्चा का विषय बना हुआ है। घटना स्थल पर बेरमो थाना पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया है और घटना की जांच में जुट गयी हैं।
203 total views, 1 views today