एस. पी. सक्सेना/बोकारो। अवैध शराब के धंधेबाजो के खिलाफ हाल के दिनों में बोकारो पुलिस तथा आवकारी विभाग ताबड़तोड़ छापामारी कर रही है। बावजूद इसके यह धंधा अब भी बदस्तूर जारी है।
जानकारी के अनुसार अवैध शराब के धंधे पर अंकुश लगाने को लेकर बोकारो जिला के हद में कथारा ओपी पुलिस द्वारा 3 एवं 4 जनवरी कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापामारी की।
इस क्रम में 4 जनवरी को बांध पंचायत के महली बांध में छापामारी के दौरान पुलिस ने अवैध शराब भट्टी को ध्वस्त कर दिया। साथ ही लगभग पचास किलो महुआ व जावा भी नष्ट कर दिया गया। मौके से अवैध शराब विक्रेता भागने में सफल रहा।
इस संबंध में कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र के महली बांध में महुआ का अवैध शराब बनाया जाता है।
इसी के तहत छापामारी की गई एवं शराब भट्टी के साथ-साथ शराब बनाने में जरूरी सामग्री लगभग पचास किलो महुआ एवं जावा नष्ट कर दिया गया। वहीं शराब विक्रेता को पकड़ने का प्रयास किया गया, परंतु वह भागने में सफल रहा।
छापामारी अभियान में ओपी प्रभारी सिंह के अलावा ओपी के सहायक अवर निरीक्षक सिद्धनाथ पंडित, मंटू बाउरी, संजय कुमार, दिलीप मुंडा आदि सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
165 total views, 2 views today