प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। महुआटांड थाना (Mahuatand Police station) के हद मे सिमरा बेड़ा चितरपुर मुख्य मार्ग से पुलिस ने अवैध कोयला लदा टाटा टर्बो मिनी ट्रक जब्त किया। जिससे अवैध धंधेबाजो में हडकंप देखा जा रहा है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 17 अप्रैल की रात्रि गुप्त सूचना मिली की अवैध कोयला लदा मिनी ट्रक सरजबेड़ा जंगल से निकल रही है। सूचना मिलते ही महुआटांड़ थाना प्रभारी विवेक तिवारी अपने दल बल के साथ उक्त स्थल की ओर छापेमारी के लिए निकल पड़े।
वहां पहुंचने पर देखा कि अवैध कोयला से लदा मिनी ट्रक क्रमांक-JH01BA/9809 सिमरा बेड़ा चितरपुर मुख्य मार्ग पुल के समीप खड़ी है। पुलिस को देखते हीं अवैध धंधेबाज अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगे। छापेमारी दल के सहयोग से एक व्यक्ति को पकड़ा जा सका।
पुलिस गिरफ्त में आये व्यक्ति से एक स्क्रीन टच मोबाइल (Screen Tuch Mobile) एवं एक की-पैड मोबाइल को जप्त किया है। इस संबंध में महुआडांड़ थाना प्रभारी विवेक तिवारी ने कहा कि मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
219 total views, 1 views today