हत्याकांड के दूसरे अभियुक्त को बगोदर पुलिस ने हजारीबाग से दबोचा
प्रहरी संवाददाताबगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला के हद में बगोदर थाना क्षेत्र के हरिजन टोला में बीते 5 जनवरी को हुए गोली कांड का खुलासा करने का दावा बगोदर पुलिस ने किया है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दूसरे आरोपी को हजारीबाग से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
उक्त गोली कांड को लेकर थाना परिसर में बगोदर सरिया एसडीपीओ नौशाद आलाम ने 8 जनवरी को प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि बीते 5 जनवरी को हरिजन टोला में आरोपी द्वारा गोली चलाये जाने के कारण गोली लगने से स्थानीय एक छात्रा की हत्या हुई थी।
एसडीपीओ के अनुसार युवती का प्रेमी गैर जाती से था, जिसके कारण उसके माँ के साथ मतभेद था। उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर गिरिडीह जिला पुलिस अधिक्षक के निर्देश पर एक कमिटी गठित कर मामले की जांच कर कार्रवाई की गई। जिसमें मृतिका की अभियुक्त मां फरजाना प्रवीण को घटना के बाद गिरफ्तार किया गया था। बताया कि घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल सहित फायर गोली का अग्र भाग एवं खुन लगा कपड़ा जब्त किया गया है।
एसडीपीओ ने बताया कि अनुसंधान में यह बात प्रकाश में आया कि मृतका की शादी उसके मां बाप द्वारा तय किए गए लड़के से होना था। लड़की शादी नही करना चाहती थी। जब अभियुक्त फरजाना प्रवीण यह बात अपनी बहन के पति साबिर अंसारी को बताया तो साबिर अंसारी द्वारा एक देशी पिस्टल, साथ में एक गोली अभियुक्ता को दिया तथा चलाने का तरीका भी बताया और अपनी बेटी को पिस्टल दिखा कर डरा धमका कर किसी तरह से समझाने को बोला गया।
आरोपी द्वारा मृतका की माँ से कहा गया कि लड़की के नही मानने पर दिमाग या दिल मे गोली मारना तभी मरेगी। यह बात पुलिस गिरफ्त में आये आरोपी साबिर अंसारी द्वारा पुलिस को बताया गया। एसडीपीओ के अनुसार फरजाना द्वारा अपनी बहन के पति साबीर अंसारी के बहकावे में आकर उसके द्वारा बताये अनुसार ललाट में गोली मार कर अपनी पुत्री की हत्या कर दी।
इस संबंध में बगोदर थाना में भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट अंकित किया गया। गठित टीम द्वारा हजारीबाग जिला के हद में पेलावल थाना क्षेत्र से दूसरे आरोपी साबीर अंसारी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। गठित टीम मे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नौशाद आलाम, बगोदर थाना प्रभारी नितीश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक संगम पाठक, चंदन कुमार सिंह, नरेश कुमार महतो सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे।
61 total views, 1 views today