पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात साइबर अपराधी टिंकू

पे-टीएम का फर्जी लिंक भेजकर उड़ाता था अकाउंट से पैसा
एस.पी.सक्सेना/धनबाद(झारखंड)। धनबाद जिला (Dhanbad district) साइबर पुलिस ने कुख्यात साइबर अपराधी (Cyber criminal) टिंकू मंडल (Tinku mandal) (24) को मनियाडीह थाना क्षेत्र के चरकखुर्द से गिरफ्तार किया है। कुख्यात अपराधी को पकड़ने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक असीम विक्रांत मिंज के निर्देशानुसार पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी साइबर थाना नवीन कुमार राय के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर टिंकू को मनियाडीह से गिरफ्तार किया गया। टिंकू के पास से 2 स्मार्ट फोन, एक सैमसंग की-पैड फोन और दो एटीएम कार्ड बरामद किया गया है।
इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक मिंज ने 17 नवंबर को बताया कि टिंकू मंडल साइबर अपराध के कई मामलों में पूर्व में भी जेल जा चुका है। वह पे-टीएम का फर्जी लिंक भेजकर लोगों को उनके पे-टीएम अकाउंट का केवाईसी अपडेट कराने तथा उसके जरिए भुक्तभोगी को लॉग इन करने को कहता था। लिंक के मार्फत लॉग इन करने के बाद उनके अकाउंट से सारे पैसे को अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लेता था। साथ ही वह अलग-अलग राज्यों के लोगों का बिजली बिल का भुगतान करता था।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी के विरुद्ध साइबर थाना में 16 नवंबर को कांड क्रमांक-69/20 धारा 467, 468, 419, 420, 120 (बी) भा.द.वि. तथा 66 (सी), 66 (डी) सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसपर मनियाडीह थाना 4 नवंबर 2017 को कांड क्रमांक-26 / 17, टुंडी थाना में 24 दिसंबर 2017 को कांड क्रमांक-74 /17 भी दर्ज है। टिंकू मंडल की गिरफ्तारी में साइबर थाना के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी नवीन कुमार राय, राजन अधिकारी, किशोर कुमार, राजू हेंब्रम, अनीश राज तथा पुलिस केंद्र धनबाद के लगभग दो दर्जन सशस्त्र बल व् महिला आरक्षी शामिल थे।

 684 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *