पुलिस ने वीडियो बनाने वाले आरोपियों को सी सी टीवी के जरिये पकड़ा

बलात्कारियों को 23 मई तक पुलिस हिरासत

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। धारावी पुलिस ने चाकू के नोक पर जबरन बलात्कार करने वाले दो युवकों को विलेपार्ले से गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपियों ने दिन दहाड़े इस घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस ने आरोपी अनिल जुगदेव चौहाण (19) और नीलेश जुमदेव चौहान (20) को अदालत में पेश किया जहां न्यायधीश ने आरोपियों को 23 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

धारावी पुलिस के शिकंजे में दोनों बलात्कारी

धारावी पुलिस के मुताबिक 10 मई शाम करीब 4 बजे 20 वर्षीय एक युवती दोपहर के भोजन के बाद आराम कर रही थी। चूंकि गर्मी अधिक होने के कारण युवती ने अपने घर का दरवाजा खुला ही छोड़ दिया था।

इस बीच अनिल जुगदेव चौहाण (19) और नीलेश जुमदेव चौहान (20) युवती के घर में घुसे और अंदर से दरवाजा बंद कर युवती को चाकू के नोक पर उसका कपड़ा खोलवाया उसके बाद बारी-बारी से दोनों ने अपना मुंह काला किया।

इस घटना को अंजाम देने के दौरान बलात्कारियों ने वीडियो (Vedio) भी बनाया था। जाते जाते बलात्कारियों ने युवती को धमकी दी कि इस बात की शिकायत करने पर वीडियो को वायरल कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि 10 मई 2022 की इस घटना ने धारावी सहित पूरी मुंबई को हिला कर रख दिया है। बहरहाल इस मामले की शिकायत पीड़िता (काल्पनिक नाम) सोनी (20) ने 21 मई 2022 को धारावी पुलिस स्टेशन (Police station) में किया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए धारावी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी बलवंत पाटिल ने घटना की जानकारी अपने अलावा अधिकारियों को दी। इसके अलावा उन्होंने विशेष दल का गठन किया। इस मामले में कोई सुराग नहीं होने के कारण विशेष दल ने सीसी टीवी (CC TV)  खंगालना शुरू किया।

बताया जाता है कि करीब 102 सीसी टीवी खंगालने के बाद पुलिस हरकत में आई। 21 मई को दर्ज शिकायत के अनुसार पुलिस ने केस 20 (2022 ,306 (डी), 452, 354, 354 (ए) 35) 35444) .506 (2), 67 (ए) 66 (ई) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

चाकू की नोक पर दुष्कर्म को अंजाम देने वाले अनिल जुगदेव चौहाण (19 ) विले पार्ले वेस्ट में सेलून का धंधा करता था। वहीं नीलेश जुमदेव चौहान (20) ने विले पार्ले पश्चिम, राय कंपाउंड के पास का ही रहने वाला था। इन दोनों ने इस तरह के अपराधों को अंजाम दिया करते थे।

अपर पुलिस आयुक्त डॉ. ज्ञानेश्वर चव्हाण (मध्य क्षेत्रीय प्रभाग) के मार्ग दर्शन में इन दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए जो टीम बनाई गई थी। उनमें प्रणय अशोक सो, पुलिस उपायुक्त (Police Administration) परी-05, सहायक पुलिस आयुक्त कुर्ला डिवीजन, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बलवंत पाटिल, आदि।

पुलिस निरीक्षक भारत सालगर, पुलिस निरीक्षक प्रदीप सालेकर, पानी मयूरेश सालुंखे, पीओएचके वरखाड़े,शिंदे, चंदनशिव, भरगुडे, सहले, सोनार, जाधव आदि ने अहम भूमिका निभाई।

 399 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *