प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। कसवागढ़ के समीप साइकिल सवार को धक्का मार कर भाग रहे एंबुलेंस को चालक सहित आईईएल पुलिस पकड़ने में सफल रहा। एंबुलेंस सवार भागने में सफल रहा। एंबुलेंस चोरी कर ले जाया जा रहा था।
जानकारी के अनुसार 11 सितंबर की सुबह गोमियां प्रखंड के हद में आईईएल थाना क्षेत्र के कसवागढ़ के समीप 108 एंबुलेंस वाहन क्रमांक-UP32MN/6910 ने 15 वर्षीय एक साइकिल सवार अमृत सोरेन को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे अमृत गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस द्वारा इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस दौरान 108 एंबुलेंस चालक तेज रफ्तार से गोमियां की ओर भाग गया। सूचना मिलते हीं आईईएल पुलिस एवं स्थानीय रहिवासियों की मदद से गाड़ी का पीछा करते हुए गोमियां मोड़ वन विभाग कार्यालय के समीप से उक्त एंबुलेंस वाहन को पकड़ लिया। पुलिस ने चालक एवं वाहन को अपने कब्जे में ले लिया।
इस बीच उक्त वाहन में बैठा एक व्यक्ति फरार हो गया। बाद में पुलिस को पता चला कि उक्त 108 वाहन हजारीबाग सदर अस्पताल से बीते 10 सितंबर की देर रात लगभग दो बजे चोरी हो गई थी। वाहन को लेकर चालक एवं एक व्यक्ति चुरा कर भाग रहा था, जो गोमियां में पकड़ा गया।
इस संबंध में आईईएल थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो ने बताया कि सुबह कसवागढ़ के पास 108 एंबुलेंस साइकिल सवार अमृत सोरेन को धक्का मार कर भाग रहा था। सूचना मिलते हीं पुलिस स्थानीय रहिवासियों के सहयोग से वन विभाग कार्यालय के पास चालक एवं गाड़ी को पकड़ लिया गया, जबकि गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति फरार हो गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि गाड़ी का चालक पहले बताया कि वह हजारीबाग से मरीज लेकर बोकारो जा रहा था। कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि वह एक अन्य दोस्त के साथ हजारीबाग सदर अस्पताल से गाड़ी चुराकर भाग रहा था।
उन्होंने बताया कि इसकी सूचना हजारीबाग पुलिस को दे दिया गया है। एंबुलेंस के चालक हजारीबाग रहिवासी नीरज कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। फरार एक और आरोपी की तलाश की जा रही है।
215 total views, 1 views today