प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह पुलिस ने जिले के नक्सल प्रभावित भेलवाघाटी थाना इलाके से प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के सक्रिय सदस्य तालो मरांडी उर्फ सुनील मरांडी को गिरफ्तार किया है। वह बिहार के जमुई जिला के हद में चकाई का रहने वाला बताया जा रहा है।
गिरफ्तार नक्सली मरांडी भेलवाघाटी के बलिहारी जंगल में अपने परिजनों के साथ पैदल जाने के दौरान गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सली की निशानदेही पर जमीन में छुपाकर रखे गये विस्फोटक का जखीरा बरामद किया गया है।
जानकारी देते हुए गिरिडीह पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ विमल कुमार ने 7 जनवरी को मीडिया को बताया कि गिरफ्तार नक्सली का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है। साल 2019-20 में झारखंड-बिहार के बॉर्डर इलाके में दहशत कायम करने, ठेकेदारों से लेवी वसूली करने, सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट करने सहित अन्य नक्सली कांडों के आरोप में सीमावर्ती चमाई, भेलवाघाटी थाने में मामले दर्ज है।
एसपी ने बताया कि तालो मरांडी बिहार झारखंड के ईनामी और कुख्यात नक्सलियों के मारक दस्ते से जुड़ा रहा है। इसमें पिंटू राणा मारा गया ईनामी नक्सली चिराग दा के दस्ते से जुड़ा हुआ था। एक समय इन दोनों के इशारे पर तालो मरांडी इलाके में चलने वाली योजनाओं में ठेकेदारों से लेवी वसूलने का काम करता था। बताया कि साल 2020 में इसने दोनों राज्यों के सीमावर्ती गांव गुनायाथर के जेडी नदी के समीप जमीन में बड़े पैमाने पर विस्फोटक छिपाकर रखा था।
उन्होंने बताया कि जमीन के भीतर छिपाकर रखने का मकसद किसी बड़े नक्सली घटना को अंजाम देना था। गुनियाथर में तालो मरांडी की देखरेख में नदी पर निर्माणाधीन पुल के ठेकेदारों से लेवी का मांग किया गया था। नहीं देने पर तालो मरांडी ने अपने दस्ते के साथियों के साथ सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट की गयी थी।
65 total views, 65 views today