प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा ओपी क्षेत्र के बांध बस्ती और कारगिल खदान के बीच ईटा भट्ठा के समीप 2 अप्रैल की अहले सुबह ग्रामीणों की सूचना पर ओपी पुलिस (OP Police) ने अवैध कोयला लदा एक ट्रक को पकड़ा। अंधेरे का लाभ उठाकर ट्रक चालक एवं अवैध धंधेबाज फरार होने में सफल रहे।
इस संबंध में कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने 2 अप्रैल की संध्या एक भेंट में कहा कि अहले सुबह लगभग 4 बजे गुप्त सूचना के आधार पर रात्रि गश्ती के दौरान अवैध कोयला लदा ट्रक क्रमांक-JH02W/ 9215 को पुलिस छापा मारकर कारगिल एवं बांध बस्ती के बीच धर दबोचा। पुलिस उक्त ट्रक को जप्त कर थाने ले आयी।
ओपी प्रभारी के अनुसार छापामारी के क्रम में ट्रक चालक और अवैध कोयले के धंधेबाज ट्रक (Truck) छोड़कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि जप्त ट्रक के विरुद्ध गोमियां थाना (Gomiyan Police station) (कथारा ओपी) में कांड क्रमांक-37/22 कोयला खनन अधिनियम 30(2) एवं अन्य भादवि की विभिन्न धाराओं के तहत ट्रक मालिक एवं अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उन्होंने कहा कि छापामारी दल में कथारा ओपी के सहायक अवर निरीक्षक संतोष सरदार, हवलदार राज किशोर पासवान, आरक्षी दिलीप उरांव सहित आधा दर्जन पुलिस जवान शामिल थे।
485 total views, 2 views today