प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। बीते दिनों पुलिस द्वारा किए गये छापामारी में पकड़े गये महिला व् पुरुष के हवाले से गोमियां के एक गेस्ट हाउस में देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ करने का दावा किया है। पुलिस शिकंजे में आये चार पुरुष एवं दो महिला ने कबूला कि लॉज मलिक हीं करवाता था देह व्यापार।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमियां मोड़ स्थित लॉज एवं होटल में पुलिस को लगातार गुप्त सूचना मिल रही थी कि इन होटलों में देह व्यापार का धंधा बदस्तूर जारी है। सूचना के आधार पर बीते 29 मार्च की सुबह लगभग 11 बजे बेरमो के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर छापामारी दल का गठन किया गया।
जिसमें तेनुघाट स्थित गोमियां अंचल पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद सिंह, आईईएल थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो, महिला थाना प्रभारी बेरमों सुमन कुमारी, गोमियां थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता, कथारा ओपी प्रभारी जितेश कुमार, महिला आरक्षी एवं सशस्त्र बल छापेमारी दल में शामिल थे।
गोमियां पुलिस ने 30 मार्च को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी की राजस्थान गेस्ट हाउस लॉज में छापेमारी के दौरान दो महिला एवं चार पुरुष संदिग्ध स्थिति में पाए गए थे। जब पुलिस इनसे पूछताछ की तो पकड़े गये संदिग्धों ने बताया कि लॉज मलिक दिलीप की सहमति से यहां देह व्यापार होता है।
हम लोग इसी काम के लिए इस लॉज में आये थे। उक्त लॉज से दो महिला एवं चार पुरुषों को गिरफ्तार कर गोमियां थाना कांड क्रमांक-29/24 आईपीसी की धारा 390 तथा 3/4/5/6 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत लॉज मलिक दिलीप साव एवं पकड़े गए छः आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार सभी छह आरोपियों को पुलिस हिरासत में न्यायालय भेज दिया गया। बताते चलें कि इससे पूर्व बीते 28 मार्च को भी गोमियां के चार लॉज में छापेमारी की गई थी, लेकिन उस वक्त पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा था।
233 total views, 1 views today