प्रहरी संवाददाता/गिरिडीह। हेमंत राज में आप अगर प्रशासन को वसूली नहीं देंगे तो आपको पीट-पीट कर हत्या कर दिया जाएगा क्या ? हेमंत सरकार बना क्या जंगल राज जो अपना भूख को मिटाने के लिए किसी का भी शिकार कर सकते हैं।।
धनबाद/टुंडी: मनियाडीह थाना क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत समिति सदस्य विजय दास के भतीजा संजय दास को गिरिडीह जिले के ताराटांड़ थाना पुलिस पैट्रोलिंग पार्टी द्वारा लाठी से पीटकर हत्या करने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया।
39 total views, 7 views today