विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमिया पुलिस (Gomian Police) के हत्थे चढ़े दो लोहा चोर। जबकि मौके का लाभ उठाते हुए पांच चोर फरार होने में सफल रहे। पुलिस फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सलाखो के पीछे भेजने का दावा कर रही है।
गोमियां पुलिस के अनुसार थाना के हद में हजारी मोड़ स्थित बुध बाजार के निकट गश्ती दल ने 9 जनवरी की सुबह 4:40 बजे स्वांग वाशरी से लोहा चोरी कर ले जाते हुए, चोर को पकड़ा गया। गोमिया पुलिस के गश्ती दल अभियुक्त को थाने पकड़ कर लायी। कड़ी पूछताछ के बाद अभियुक्त ने अन्य चोरों का नाम बताया। गोमियां के थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि गिरफ्त में आये चोर के कबुलनामे के अनुसार इस चोरी की वारदात में कुल 7 चोर शामिल थे। अभियुक्त सोहन प्रसाद की कबूल पर दिन में 11:30 बजे धीरज प्रसाद उर्फ सेगा को हजारी पटवा बस्ती से गिरफ्तार किया गया। बाकी अन्य फरार होने में सफल रहे हैं। सभी आरोपी हजारी पटवा बस्ती के बताये जा रहे हैं, जिसकी धर पकड़ के लिए गोमिया थाना प्रभारी विनय कुमार (Vinay Kumar) के नेतृत्व में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि जब्त किए हुए लोहे का कुल वजन लगभग 330 किलोग्राम है।
थाना प्रभारी के अनुसार पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध गोमियां थाना में कांड संख्या 02/21 धारा 379 411, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
मौके पर पीएसआई रतन कुमार, सिकेश कुमार यादव, प्रवीण होरो, पुनीत उरांव, धार माल मांझी, महावीर पंडित, अवर निरीक्षक दीपक कुमार महतो, मृत्युंजय रजवार मौजूद थे।
309 total views, 1 views today