पुलिस ने कई मामलों के वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार

ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। कई मामलों में लिप्त अपराधी प्रदीप साव (Criminal Pradeep saw)  एवं महेंद्र प्रसाद यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। आरोपियों पर लालपनियां थाना में कांड संख्या 55/20 एवं गोमियां थाना (Gomian police station) में कांड संख्या 110/20 में भी संलिप्तता बताई जा रही है।
इस संबंध में बेरमो के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा ने 4 जनवरी को अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में प्रेस वार्ता कर बताया की बीते वर्ष 20 दिसंबर की रात्रि में लगभग 3:30 बजे नावाडीह थाना अंतर्गत डुमरी-बेरमो मुख्य मार्ग पर ग्राम सरूबेरा चौक से करीब 200 गज दूरी पर एक टाटा 407 गाड़ी नंबर जे एच10 बी एम/2650 एवं उस पर लदा करीब 5 टन 120 किलो सलूजा टीएमटी लोहा गिरिडीह से लोड कर जा रहा था । कुहासा के कारण चालक द्वारा गाड़ी खड़ी कर गाड़ी के शीशे पर पानी मारा जा रहा था इस क्रम में पूर्व सूचना के आधार पहले से घात लगाए अपराधियों ने चालक तथा सह चालक को पकड़कर बगल में रोड किनारे झाड़ी में ले जाकर हाथ पैर बांधकर झाड़ी में छोड़ दिया तथा गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गए। बात की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद नावाडीह पुलिस के द्वारा उस गाड़ी की बरामदगी हेतु छापामारी किए जाने की भनक अपराधियों को लग चुका था। चारों अपराध कर्मी मुफस्सिल थाना अंतर्गत भूतनाथ मंदिर के पास उक्त वाहन को छोड़कर वहां से भाग निकले। अनुसंधान के क्रम में अपराध कर्मी पिता नवल साहू ग्राम पिपरी थाना एवं महेंद्र प्रसाद यादव पिता सीताराम प्रसाद यादव को 3 जनवरी 2021 को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार इन लोगों के द्वारा बताया गया कि इस घटना में उनके साथ पुनीत पूरी, सीडी एवं रंजीत यादव ग्राम पतलू उत्तर प्रदेश के रहने वाला शामिल था। वे लोग शातिर अपराधी है। इन लोगों का इस तरह का अपराध में कई जगह अपराधिक रिकार्ड रहा है। छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक कलीम, थाना प्रभारी नावाडीह प्रवीण कुमार गुप्ता, राजेश कुमार यादव, आरक्षी करमचंद हेंब्रम, अमित कुमार रवानी, गणेश कर्मकार, बेरमो थाना प्रभारी एवं पुलिस निरीक्षक शैलेश कुमार चौहान, गोमियां थाना प्रभारी विनय कुमार आदि छापामारी दल में शामिल थे।

 436 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *