विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां पुलिस ने दो मोबाइल चोर एवं एक खरीदार को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोमियां थाना के हद में तुलबुल रहिवासी सेवा साव ने बीते एक नवंबर को थाना में लिखित आवेदन देकर बताया था कि कारी टोंगरी स्थित उनके मोबाइल दुकान से ऊपर का एडवेस्टस सीट तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा मोबाइल चोरी कर लिया गया है।
इस मामले में 15 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अंचल पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि गोमियां थाना में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कांड क्रमांक 91/23 भादवि की धारा 379/461 के तहत मामला दर्ज कर मामले को संज्ञान में लेते हुए बोकारो पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार कांड उद्वेदन के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया।
उन्होंने बताया कि अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर बेलाटांड़ निवासी 18 वर्षीय पीयूष कुमार पासवान पिता नरेश पासवान के घर पर छापेमारी किया गया। इसके बाद आरोपी पियूष की निशान देही पर चोरी की एंड्राइड एवं की-पैड मोबाइल सहित अन्य सामानों को जप्त किया गया।
अंचल पुलिस निरीक्षक ने बताया कि अपनी अपराध को स्वीकार करते हुए चोरी कांड में सहयोगी 19 वर्षीय विजय साव पिता बालेश्वर साव गागंपुर महुआटांड़ को गिरफ्तार किया गया। आरोपी विजय साव ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए अन्य कांडों में चोरी की गई की-पैड मोबाइल एवं खरीदने वाले व्यक्ति रामगढ़ जिला के हद में बारलौंग निवासी महेंद्र प्रसाद के 23 वर्षीय पुत्र रमेश प्रसाद गुप्ता के घर पर छापेमारी की गई। इस छापेमारी में भी की-पैड मोबाइल को उसके दुकान से बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि इसके पूर्व भी आरोपी पीयूष एवं विजय अपने सहयोगियों के साथ मिलकर आईईएल एवं बीटीएस थाना क्षेत्र से मोबाइल एवं अन्य सामानों की चोरी की थी, जिसमें कुछ सामान को बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 पीस एंड्राइड मोबाइल, 18 पीस की-पैड मोबाइल, दो पीस स्पीकर, एक लाइट, एक टैब एवं एक मिक्सी को बरामद किया है।
छापेमारी दल में गोमियां थाना प्रभारी राजेश रंजन, आईईएल थाना प्रभारी देवानंद कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अनुज प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक संदीप कुमार भगत एवं दोनों थाना के सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।
182 total views, 1 views today