विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां पुलिस ने दो अलग मामलों में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार गोमियां थाना में दर्ज दो अलग-अलग मामले में फरार चल रहे दो वारंटी को पुलिस ने 16 दिसंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गोमियां थाना में बीते वर्ष 25 दिसंबर 2019 को दर्ज कांड क्रमांक 153/19 भादवि की धारा 414/420/467/468/471 के प्राथमिकी अभियुक्त डब्लू कसेरा, पिता रतन कसेरा गोमियां गोडवाटांड़ से गिरफ्तार किया। दूसरी गिरफ्तारी 15 नवंबर को कांड क्रमांक 118/20 भादवि की धारा 341/323/324/326/307/504/506/34 के प्राथमिकी अभियुक्त राजकुमार करमाली पिता जोगो करमाली को साड़म मडई टोला से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
376 total views, 1 views today