स्कार्पियो लूट कर भाग रहे अपराधियों को पुलिस ने दबोचा

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। हथियार की नोक पर स्कार्पियो लुटकर भाग रहे अपराधियों को पुलिस द्वारा कड़ी मशक्क़त के बाद आख़िरकार पकड़ लिया गया। इसे लेकर बेरमो एसडीपीओ ने बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में 16 मई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि अनुमंडल के पेटरवार थाना पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक-JH11R/5443 लूट कर भागने के दौरान दो अपराधियों को धर-दबोचा है। उन्होंने बताया कि तीन अपराधियों ने बीते 14 मई को गिरिडीह से रांची अपोलो अस्पताल जाने के लिए चालक मो. शमीम अंसारी से स्कॉर्पियो किराए पर बुक किया था।

अपराधी स्कॉर्पियो में बैठकर रांची अपोलो अस्पताल के लिए निकल पड़े। वही जब वे 15 मई को पेटरवार गेस्ट हाउस के समीप पहुंचे तो चालक को डरा-धमकाकर गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया। इस बीच अपराधियों ने गाड़ी में लगे जीपीएस सिस्टम को वहां खोलने का भी प्रयास किया। इस दौरान मौका पाकर चालक जोर जोर से बचाओ बचाओ कहकर चिल्लाने लगा।

तभी वहां से गुजर रहे पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी को देखकर अपराधियों ने गाड़ी एवं चालक को छोड़कर वहां से घने जंगल की ओर भागने लगे। भागने के दौरान अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग भी किये, परन्तु पुलिस के आगे अपराधियों का कुछ भी नही चला। पुलिस ने दो अपराधी को धर-दबोचा, जबकि एक अपराधी घने जंगल का फायदा उठाते हुए वहां से भाग निकला।

एसडीपीओ झा ने बताया कि अपराधियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने अपराधियों के पास से एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी, एक 9 एमएम का देशी लोडेड पिस्तौल, 6 जिंदा कारतूस, एसबीआई का एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन सहित कई सामानों को भी बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस के समक्ष दोनों अपराधियों ने अपना गुनाह कबूल किया। पकड़े गए अपराधियों में एक अनील कुमार सिंह जो देवघर जिले का और दूसरा आकाश रविदास उर्फ संजय रविदास गिरिडीह जिले का रहने वाला है। दोनों अपराधियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि भागे हुए अपराधी राजा कुमार सिंह देवघर जिले का रहने वाला है।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झा ने बताया कि पुलिस द्वारा जल्द ही भागे हुए अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस की छापेमारी टीम में पेटरवार थाना प्रभारी विनय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सुबोध कुमार, संतोष कुमार, प्रफुल्ल कुमार मांझी, सहायक अवर निरीक्षक विशेश्वर महतो, मधुसूदन यादव सहित कई पुलिस कर्मी शामिल थे।

 218 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *