एस. पी. सक्सेना/बोकारो। दो देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ छह अपराधियों को बोकारो पुलिस ने पीछा कर हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से स्कार्पिओ वाहन भी पुलिस ने बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार बीएस सिटी थाना के हद में सदर अस्पताल बोकारो परिसर में बीते 24 नवंबर के दोपहर कुछ असामाजिक तत्व के लोग कर्मचारियों के साथ गाली गलौज व् मारपीट की घटना को अंजाम दे रहे थे। सूचना पाकर पहुंची सिटी थाना पुलिस को देखकर अपराधी स्कॉर्पियो क्रमांक JH09 AM/9479 लेकर भाग निकले।
पुलिस दल द्वारा पीछा करने के दौरान उक्त वाहन असंतुलित होकर सेक्टर 2A के आवास क्रमांक-3069 के आउट हाउस में जोरदार टक्कर मार दी तथा दीवार तोड़ते हुए अंदर प्रवेश कर गया। संयोगवश इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सूचना पाकर पुलिस गश्ती दल तथा टाइगर मोबाइल भी घटनास्थल पर पहुंच कर अपराधियों को अपने कब्जे में किया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर बोकारो जिला के हद में बालिडीह ओपी के तांतरी निवासी पंकज कुमार, करण साहनी, लक्ष्मण केवट, अभय कुमार, राहुल कुमार तथा ओम दास की पहचान हो पाई।
बताया जाता है कि पकड़े गए आरोपियों में करण साहनी के पास से 315 बोर का जिंदा कारतूस के साथ एक देशी कट्टा, पंकज कुमार के पास से लोडेड देशी कट्टा तथा 315 बोर का जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
इस संबंध में बीएस सिटी थाना के पुलिस अवर निरीक्षक पवन कुमार के लिखित तहरीर पर उक्त थाना में कांड क्रमांक-279/22 भादवि की धारा 427, 25 (1बी), ए26/35 आर्म्स एक्ट के विरुद्ध पकड़े गए सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में 25 नवंबर को चास जेल भेज दिया गया।
छापामारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक पवन कुमार के अलावा पुअनि नियाज अंसारी, पुअनि पुनीत उरांव, पुअनि गौतम आनंद, आरक्षी कुशल मुर्मू, आनंद इंदवार, प्रदीप राम तथा मंगल मुर्मू शामिल थे।
480 total views, 1 views today