संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। वैशाली जिला (Vaishali district) मुख्यालय हाजीपुर के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) लूट कांड के बाद से ही जिला पुलिस दुर्दांत अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर हलकान रही है। पुलिस की सक्रियता से बीते दो दिन पहले संगीन कांडों में संलिप्त चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया जा सका।
पुलिस के अनुसार पुलिस गिरफ्त में औद्योगिक थाना क्षेत्र का कुख्यात सौरभ उर्फ बाहुबली (22 वर्ष) भी शामिल है। इसके अलावा चंदन कुमार (22 वर्ष),मनीष कुमार और अमरजीत कुमार दास उर्फ इंदरजीत शामिल बताया गया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस अधीक्षक मनीष ने 26 जून को प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार सभी चार आरोपियों के संदर्भ में गुप्त सूचना मिली थी कि वे सभी और उसके अन्य कई साथी अपराध कर्मी संयुक्त रूप से वैशाली जिला के हद में बिदुपुर और जढुआ के दो बड़े कारोबारियों के यहां डकैती की घटना को अंजाम देने के फिराक में थे।
औद्योगिक थाने के हीलालपुर में इक्कावन नंबर रेलवे फाटक के समीप लोकेशन ट्रैक हुआ। फिर पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की गई। जिसमें सभी चारो दबोचे गए अपराधियों के पास से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। साथ ही मोबाईल और बाईक भी पुलिस के हाथ लगा है। पुलिस अधीक्षक मनीष के अनुसार आगे भी छापेमारी जारी है। पूछताछ के क्रम में जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक इनके अन्य साथी की भी पुलिस तलाश में जुटी है।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार छापेमारी दल का नेतृत्व हाजीपुर के सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने किया। जिसमें इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार और इंस्पेक्टर संतोष कुमार के अलावा अवर निरीक्षक विनय प्रताप सिंह, रविकांत पाठक, अशोक दुबे के साथ साथ सिपाही ज्ञान शंकर तिवारी, मंतोश कुमार, नीरज कुमार और उदय शंकर पटेल सहित अन्य शामिल थे।
यह पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है। बीते कुछ दिन पूर्व एचडीएफसी बैंक लूटकांड के बाद मानों जिला पुलिस की नींद ही उड़ गई थी। मामले में औद्योगिक क्षेत्र थाना कांड क्रमांक-105/21 दर्ज किया गया है। धारा 399/402 भा द वि एवं 25 (1- बी) ए /26/35 के तहत आगे कार्रवाई की जा रही है।
267 total views, 1 views today