अशोक सिंह/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Bokaro district) के हद में बगोदर थाना के माहुरी के समीप वाहन जांच कर पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर वाहन चेकिन के दौरान टेम्पु में छिपाकर धनबाद से बिहार ले जा रहे अवैध नकली अंग्रेजी शराब जब्त किया है। मौके से एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त जानकारी बगोदर सरिया एसडीपीओ (SDPO) नौशाद आलम ने 10 सितंबर को बगोदर थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि डुमरी की ओर से एक पियागो टेम्पू में नकली अंग्रेजी शराब को छिपाकर बिहार ले जाया जा रहा है।
इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए निर्देशानुसार थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर पुलिस बल के साथ जीटी रोड माहुरी के समीप वाहन जांच लगाया गया।
जिसके बाद टेम्पु आते देख पुलिस बल ने रूकने का इशारा किया, टेम्पु चालक ने कुछ दुरी पर ही टेम्पु खड़ी कर टेम्पु चालक व एक अन्य सवार भगाने लगा।
पुलिस बल ने भाग रहे टेम्पु चालक को पकड़ लिया। पुलिस गिरफ्त में आये टेम्पु चालक का नाम सरोज यादव बताया जा रहा है, जो बिहार के भोजपुर थाना के हद में शाहपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।
पुलिस बल द्वारा टेम्पु की तलाशी लेने पर टेम्पु के निचे डाला बनाकर नकली अंग्रेजी शराब रखा था, उसे बरामद कर लिया गया।
पुलिस द्वारा बरामद नकली अंग्रेजी शराब में राॅयल स्टैग ब्रांड के 375 एमएल के 360 बोतल जब्त किया गया। वही पुलिस ने धंधेबाज चंद्रमा शर्मा व टेम्पु मालिक के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला कर लिया है।
प्रेस वार्ता में इंस्पेक्टर दिनेश सिंह, थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी, सहायक अवर निरीक्षक विजयकांत यादव, सियाराम पंडित शामिल थे।
246 total views, 1 views today