मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर (समस्तीपुर)। समस्तीपुर पुलिस (Samastipur Police) को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने समस्तीपुर में हुए दो बड़े बैंक लूट एवं हाजीपुर सहित कुल 3 बैंक लूट मामलों का खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस ने कई अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए लूटी गई राशि को भी बरामद कर लिया है।
इस संबंध में 17 जून को समस्तीपुर नगर थाना परिसर में प्रेस वार्ता के दौरान सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने बताया कि मुफस्सिल थाना के हद में बिक्रमपुर बांदे स्थित केनरा बैंक में 29 अप्रैल को हुई लूट कांड एवं ताजपुर थाना के हद में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 19 मई को हुई लूट कांड के साथ-साथ वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित एचडीएफसी बैंक में हुई लूट की घटना में शामिल अपराधियों को जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि समस्तीपुर में हुए दो बैंक लूट कांडों के लिए पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की गहरी छानबीन करने के बाद 17 जून को मामले का खुलासा किया है। पुलिस टीम ने समस्तीपुर एवं हाजीपुर में हुए बैंक लूट कांड के मुख्य आरोपी के साथ-साथ उनके सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया है।
वहीं पुलिस ने अपराधियों की निशानदेही पर लूट के नगदी 93 लाख 19 हजार 500 रुपए को बरामद किया है। पुलिस ने गोपनीय कारणों तथा जांच प्रभावित होने का हवाला देते हुए पकड़े गए अपराधियों के नामो का खुलासा नहीं किया है।
447 total views, 1 views today