महिलाओं पर बढ़ते अपराध रोकने में जिला प्रशासन विफल-ऐपवा
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में विभूतिपुर थाना क्षेत्र में बीते 25 मई की रात्री घर से शौच के लिए निकली महिला को पकड़कर सामूहिक दुष्कर्म के बाद नग्नावस्था में मरा समझकर पोल से बांधने की शर्मनाक घटना से मानवता के साथ जिलेवासी शर्मशार हैं। जल्द से जल्द घटना की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए नहीं, तो महिला संगठन ऐपवा लाकडाउन में भी मजबूर होकर आंदोलन चलाएगी। इसकी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी।
उक्त बातें चर्चित महिला अधिकार कार्यकर्ता सह ऐपवा जिलिध्यक्ष बंदना सिंह ने 26 मई को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया। उन्होंने कहा कि लाकडाउन में भी जिले में लूट, हत्या, अपराध की घटना बढ़े हैं। महिलाओं पर अपराध में बेतहाशा वृद्धि हुई है। प्रतिदिन जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से महिलाओं पर अपराध की खबरें आ रही है। बाबजूद इसके भाजपा- जदयू के नीतीश कुमार की तथाकथित सुशासन की सरकार की तथाकथित स्वच्छ प्रशासन चिर निद्रा में सोई हुई है। एक बोतल शराब सुनकर दौड़े- दौड़े घटना स्थल पर जाने वाली पुलिस को बालात्कार, हत्या के आरोपियों को पकड़ने में महिनों लग जाता है। पुलिस द्वारा आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने के बजाय उगाही कर एफआईआर में उसे बचाने का उपाय कर दिया जाता है। महिला संगठन इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।
महिला नेत्री सिंह ने कहा कि उक्त गैंगरेप की घटना के आरोपियों समेत महिलाओं पर जुल्म के अन्य सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल में बंद करें अन्यथा महिला संगठन आंदोलन को बाध्य होगी।
331 total views, 1 views today