एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में मोरबा प्रखंड के हलई ओपी के ररियाही पंचायत के कुमैया गांव की 21 वर्षीय छात्रा की दुष्कर्म-हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश करने की मांग महिला संगठन ऐपवा के जिलाध्यक्ष सह माले नेत्री बंदना सिंह ने की है।
उन्होंने कहा है कि जिले में लगातार हत्या, बलात्कार, अपराध की घटनाएं हो रही है। जिलेवासी हमेशा डर के साये में जी रहे हैं। नये एसपी- डीएम (New SP & DM) के पदभार संभालने से अपराध घटने की उम्मीद जगी थी लेकिन इस डीएम- एसपी का खौफ भी अपराधियों पर नहीं है। ऐपवा नेत्री ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं किये जाने पर आंदोलन चलाने की चेतावनी पुलिस प्रशासन को दी है।
विदित हो कि समस्तीपुर जिले के हलई ओपी के ररियाही पंचायत के कुमैया गाँव की एक 21 वर्षीय छात्रा की बीते 9 जनवरी की रात्री दुष्कर्म के बाद ओढ़नी से गला दबाकर हत्या कर हत्या से ध्यान भटकाने के उद्देश्य से आरोपी ने शव को पंखे से लटका दिया था।
दिन में दरवाजा नहीं खुलने पर पड़ोसियों ने रोशनदान से झांका तो पंखे से लटकता शव देखकर कोहराम मच गया। छात्रा के माता- पिता के शिलांग से लौटने पर एफआईआर दर्ज किया गया। तत्पश्चात पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
247 total views, 1 views today