प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा 20 नवंबर को बुलाए गए भारत बंद को लेकर गिरीडीह पुलिस (Giridih Police) पूरी तरह अलर्ट रही। इसकी बानगी के तौर पर गिरिडीह जिला के हद में बगोदर थाना क्षेत्र के चौधरीबांध रेलवे स्टेशन (Railway station) के इर्द-गिर्द ग्रेंड कार्ड रेलवें लाइन में पुलिस की सतर्कता देखी गई।
जानकारी के अनुसार 20 नवंबर की सुबह से ही बगोदर पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलायी गयी, ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो सके। चौधरीबाँध, चैगरो तथा चिचाकी रेलवे ट्रेक सहित कई जगहों पर सघन सर्च अभियान चलाया गया। सर्च अभियान का नेतृत्व बगोदर सरिया एसडीपीओ नौशाद आलाम कर रहे थे।
इस दौरान बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थे। बता दें कि चौधरी बाँध इलाके में नक्सलियों द्वारा रेड जोन बना हुआ है।
इस क्षेत्र में दो बार पहले भी नक्सली घटना हो चुकी है। पूर्व में बंदी के दौरान नक्सलियों द्वारा चौधरी बाँध के पुर्वी केबीन के पास तथा करमाबाद और चिचाकी रेलवें स्टेशन के बीच रेलवें ट्रेक उड़ाया गया था।
256 total views, 1 views today