एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आस्था, विश्वास व् उमंगो का त्यौहार होली व् रमजान को लेकर बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। इसे लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है।
इसी क्रम में बोकारो जिला उपायुक्त बिजया जाधव तथा पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश के निर्देश पर पुलिस प्रशासन द्वारा 24 मार्च की संध्या बोकारो जिला के हद में चंद्रपुरा से तेलों तक फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में दर्जनों पुलिस पदाधिकारी सहित लगभग सौ की संख्या में पुलिस बल शामिल थे।
जानकारी के अनुसार पुलिस निरीक्षक बेरमो अंचल नवल किशोर सिंह के नेतृत्व में होली पर्व व रमजान को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च चंद्रपुरा क्षेत्र से दुगदा मार्केट, दुगदा रेलवे कॉलोनी, बोकारो झरिया, रटारी, तारानारी, तरंगा, पपलो, तेलो चौक से पैदल चंद्रपुरा थाना के आसपास के क्षेत्र का भ्रमण किया गया।
इस अवसर पर फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्र के रहिवासियों से होली के अवसर पर किसी प्रकार का नशा न करने, भाई चारगी के साथ शांतिपूर्ण तरीके से उमंगो का त्यौहार होली मनाने की अपील की गयी। साथ हीं कहा गया कि होली के दौरान किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें तथा कहीं भी कोई अप्रिय घटना की सूचना मिलने पर तत्काल नजदीकी पुलिस थाना को सूचित करें।
जानकारी के अनुसार फ्लैग मार्च में पुलिस निरीक्षक बेरमो अंचल के अलावे चंद्रपुरा थाना प्रभारी अमन कुमार, दुगदा थाना प्रभारी मनीष कुमार, बोकारो झरिया ओपी प्रभारी निवास कुमार के साथ बड़ी संख्या में जिला पुलिस व् सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।
106 total views, 1 views today