प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। झारखंड और उड़ीसा की सीमा क्षेत्र के झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में सारंडा के घने वन क्षेत्र में भयानक एवं जहरीले सांपों का मिलना आम बात है।
जहरीले सांप के डर से बड़ों बड़ों की भूत भाग खड़ी होती है। कौन सा सांप जहरीला है और कौन सा सामान्य इसकी पहचान एक तजुर्बे का सपेरा वह जानकार ही बता सकता है। ऐसे में किसी सामान्य जन के सामने कोई जहरीला सांप दिख जाए तों उसकी खैर नहीं।
जानकारी के अनुसार 26 जून की दोपहर जिला के हद में गुवा स्थित सेल के मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी के आवास के सामने परिसर के अंदर प्रवेश द्वार पर एक भयानक एवं जहरीले रसेल वाईपर सांप को उत्पात मचाते देखा गया।
घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के हेड कॉन्स्टेबल बॉबी थॉमस ने सफलतापूर्वक पहुंचकर उक्त जहरीले सांप को खेल -खेल में पकड़ लिया। साथ हीं किसी तरह की खतरनाक और जानलेवा हमला करने के पूर्व उसे बाहर निकाल फेंका।
इस संदर्भ में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के हेड कॉन्स्टेबल बॉबी थॉमस की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। यहां बॉबी थामस ने बताया कि सांपों को पकड़ने एवं उससे लोगों को बचाने का न सिर्फ उन्हें अनुभव है बल्कि एक अच्छा प्रशिक्षण उन्होंने एनडीआरएफ से लिया है। उनके अदम्य साहस एवं साहस की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है।
बताया जाता है कि रसेल वाईपर स्नैक न सिर्फ जहरीला होता है, अपितु बहुत तेजी से दीवाल पर उपर चढ़ता है। संभवत: उक्त सांप अपने जोड़ी के साथ कामुकता अवस्था के उपरांत जोड़ी को छोड़ कर भाग रहा था कि रहिवासियों की नजर पड़ी।
211 total views, 1 views today