गाँव की यादें

बैलगाड़ी की सवारी याद आती है,
मुझको गाँव की कहानी याद आती है !
कट गए बाग उजड़ गए जंगल,
याद है मुझको अपने गाँव का दंगल !
वो ईद की सेवइया वो होली के रंग,
वो क्या दिन थे जब हम थे एक संग !
वो मिट्टी की खुसबू वो बागो के फूल,
क्यों दूर हो गई मुझसे वो गाँव की धूल !
वो गाँव के आदर्श वो गाँव की चौपाल,
फिर याद आई मुझे जब गुज़र गए कई साल !
अपने नही यहा गैरो का बसर है,
लोग कहते है ज़ैद ये शहर है !
पक्का नही मगर मकान कच्चा था,
इस शहर से हमारा गाँव अच्छा था!
अब फिर बैलगाड़ी की सवारी याद आती है,
मुझको गाँव की कहानी याद आती है !
ज़ैद बलियावी

 1,920 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *