एस. पी. सक्सेना/पटना (बिहार)। सामयिक परिवेश पत्रिका गुजरात मंच पर वैश्विक महिला साहित्य महोत्सव में ऑन लाइन काव्य गोष्ठी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International women’s day) की पूर्व संध्या पर बीते 7 मार्च को आयोजित किया गया।
जानकारी के अनुसार सामयिक परिवेश हिन्दी पत्रिका दिल्ली के राज्य (State) प्रभारी डॉ गुलाब चंद पटेल अध्यक्ष महात्मा गांधी साहित्य मंच गांधीनगर द्वारा वैश्विक महिला दिवस की पूर्व संध्या पर साहित्य महोत्सव में ऑन लाइन कवि सम्मेलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं पत्रिका के प्रधान संपादक ममता मेहरोत्रा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया था।
जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में सह संपादक श्याम कुंवर भारती (झारखंड) उपस्थित थे। इस अवसर पर भारती ने अपना सुन्दर होली गीत प्रस्तुत किया तथा सामयिक परिवेश के लिए आवश्यक जानकारी दी। जबकि प्रधान संपादक ममता मेहरोत्रा ने सभी महिला प्रतिभागियों को आशिर्वाद प्रदान किया और विश्व महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दी।
कार्यक्रम की शुरुआत महाराष्ट्र की महिला कवि शीतल द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कविता भटासणा द्वारा किया गया। कवि गोष्ठी कार्यक्रम में प्रोफेसर डॉ भावना सवालिया (राजकोट) द्वारा सुन्दर वीडियो रचना प्रस्तुत किया गया।
उस के बाद सभी प्रतिभागियों को विनम्र अनुरोध किया गया कि सभी अपनी रचनाए प्रस्तुत करे। कार्यक्रम में डॉ गुलाब चंद पटेल ने अतिथियों का शाब्दिक स्वागत किया और आभार प्रकट किया गया।
डॉ गुलाब चंद पटेल ने साहित्य के अलावा सामाजिक कार्य महिलाओ के लिए ब्रेस्ट कैंसर अवेयर्नेस प्रोग्राम आयोजित करते रहे हैं।
वे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत कन्याशालाओ में भी अपने कार्यक्रम आयोजित करते हैं। उसकी जानकारी सभी को पटल के माध्यम से दी गई। अंत में सभी का आभार व्यक्त किया गया।
265 total views, 1 views today