एस.पी.सक्सेना/पटना (बिहार)। सामयिक परिवेश हिंदी पत्रिका के मध्य प्रदेश अध्याय की एक काव्य गोष्ठी बीते 18 सितंबर को मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) के रीवा में आयोजित किया गया।
गोष्ठी में उपस्थित कवियों ने एक से बढकर एक उत्कृष्ट कविता प्रस्तुत कर श्रोताओं को बांधे रखा। कवि गोष्ठी सुबह 10 बजे से अपराहन 2 बजे तक चली।
कवि गोष्ठी कार्यक्रम का उद्धघाटन माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और धूप दीप जला कर पत्रिका के सह सम्पादक श्याम कूंवर भारती, राष्ट्रीय कवि डॉक्टर राजकुमार शर्मा (रीवा) और उप संपादक वर्षा तिवारी ने किया। कवि गोष्ठी का शुभारंभ वर्षा तिवारी ने माँ सरस्वती की वंदना गाकर किया।
गोष्ठी में मध्य प्रदेश के रीवा और उसके आस पास के दर्जनों कवियों और कवियित्रियों ने भाग लिया। जिसमें मुख्य रूप से अवध बिहारी पांडेय, डॉक्टर आरती तिवारी, डॉक्टर रजनीश कुमार पांडेय, ललित सिंह, माधवी पांडेय गुंजन, सन्तोष पांडेय, आचार्य प्रदीप तिवारी करुण, अमित शुक्ला, सचिन त्रिपाठी, अंकित त्रिपाठी आदि ने भाग लिया।
सभी कवियों ने एक से बढकर श्रृंगार रस, गीत ग़ज़ल, वीर रस और सामयिक विषयों पर अपनी बेहतरीन कविताओं का पाठ प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं की जमकर तालियां बटोरी।
जिसमें कवि भारती ने मुझको अपना वतन चाहिए, अमित शुक्ला ने श्रीराम के अवतार और वर्षा तिवारी ने श्रृंगार पर मेरे हमराही कविता का पाठ किया जिसे काफी सराहा गया।
228 total views, 1 views today