प्रहरी संवाददाता/पटना (बिहार)। “सामयिक परिवेश पत्रिका” की मासिक कवि गोष्ठी सह अखिल भारतीय लघुकथा लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं हेतु पुरस्कारों की घोषणा सर्किट हाउस पटना (Circuit house patna) में आयोजित कवि सम्मेलन में की गयी। इस अवसर पर पत्रिका के सह संपादक ने प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी “स्वर्गीय प्रेमनाथ खन्ना स्मृति सम्मान समारोह” के इस आयोजन में कोरोना गाइड लाइन (Guideline) का पालन करते हुए पत्रिका के प्रधान संपादक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता मेहरोत्रा, पूर्व संपादक सह उप टैक्स कमिश्नर समीर परिमल, सह संपादक सह राष्ट्रीय सलाहकार श्याम कुंवर भारती
द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत की गयी।इस अवसर पर सामयिक परिवेश बिहार अध्याय के राज्य प्रभारी प्रीतम कुमार झा, उप संपादक अनुपम सिंह, राज्य सलाहकार बबिता सिंह, सदस्य पूनम यादव के अलावा श्वेता मिनी, डॉ मीना कुमारी परिहार, पंकज कुमार सिंह, चंद्रिका ठाकुर देशदीप, राजेश दुबे, विभा रानी, पटना लॉ कालेज के प्राचार्य मो. शरीफ़, वरिष्ठ पत्रकार ध्रुव कुमार आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन प्रीतम कुमार झा ने किया। इस अवसर पर श्याम कुंवर भारती द्वारा प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
410 total views, 1 views today