एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा के प्रांगण में बीते 14 अक्टूबर को कविता पाठ एवं हिंदी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राओं में भाग लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएवी कथारा के प्राचार्य विपिन राय के निर्देशन में विद्यालय प्रांगण में प्रातः कालीन प्रार्थना के पश्चात युद्ध मानवता के लिए बहुत बड़ा खतरा विषय पर कविता पाठ एवं हिंदी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा स्थल के समीप आयोजित उक्त प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़कर भाग लिया।जिससे कार्यक्रम आकर्षक एवं सराहनीय बन गया।
इस अवसर पर प्रथम निर्णायक के तौर पर पदासीन विद्यालय के प्राचार्य विपिन राय ने बच्चों के भाग लेने को काफी सराहा तथा इसे उत्साहवर्धक बताया। प्राचार्य राय ने कहा कि यहां के बच्चे हमेशा से विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी सहभागिता उत्साहवर्धक निभाते रहे हैं तथा अपने ज्ञान के विभिन्न स्रोतों को और अधिक विकसित करते रहे हैं। जिसका दूरगामी परिणाम भविष्य में बच्चों के लिए बेहतर होगा।
दूसरा निर्णायक विद्यालय के हिंदी शिक्षक एन एल मिश्रा ने कहा कि भाषा किसी भी देश की पहचान होती है। उन्होंने कहा कि भाषा जितना विकसित होगा राष्ट्र भी उतना हीं विकसित कहलाएगा। कार्यक्रम का संचालन सीसीए इंचार्ज बीके दसौंधी ने की। इस अवसर पर विद्यालय के दर्जनों शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित थे।
101 total views, 1 views today