एस.पी.सक्सेना/पटना (बिहार)। सामयिक परिवेश मध्य प्रदेश अध्याय पर बीते 17 अगस्त की शाम 4 बजे से भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
जिसमें विशिष्ट अतिथि सामयिक परिवेश पत्रिका की प्रधान संपादक ममता मेहरोत्रा (Editor Mamta Mehrotra) और संपादक संजीव मुकेश मुख्य रूप से उपस्थित थे। कवि सम्मलेन आजादी का अमृत महोत्सव पर आधारित था। कार्यक्रम पुरी तरह से वर्चुअल था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रिका के यह संपादक एवं राष्ट्रीय सलाहकार श्याम कुंवर भारती ने की। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ ओंकार साहू मृदुल ने उपस्थित गणमान्य जनों को महत्वपूर्ण सुझाव दिये। कार्यक्रम के संचालन की बागडोर कुशलतापूर्वक सामयिक परिवेश मध्य प्रदेश अध्याय की सदस्या वंदना खरे ने और शेष राज्य सलाहकार कीर्ति तिवारी ने की।
मध्य प्रदेश के बिजुरी आयोजित कवि सम्मलेन कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन और वंदन से हुआ। जिसके अंतर्गत मध्य प्रदेश अध्यक्ष राज्य सलाहकार कुमारी कीर्ति तिवारी ने मां सरस्वती की सुंदर वंदना प्रस्तुत की।
उसके पश्चात राज्य प्रभारी रीमा महेंद्र ने गणेश वंदना से सबका मन मोह लिया। स्वागत भाषण मध्य प्रदेश अध्याय की उप संपादक वर्षा तिवारी ने दिया। विशिष्ट अतिथि जनों एवं मुख्य अतिथि के सारगर्भित उद्बोधन के पश्चात डॉ श्याम कुंवर भारती द्वारा रचित और लखनऊ की गायिका द्वारा प्रस्तुत लोकगीत का लोकार्पण हुआ, जो अत्यंत हर्ष का विषय था।
इसके पश्चात प्रतिभागियों के काव्य पाठ का दौर शुरू हुआ, जो शाम 7 बजे तक चलता रहा। इसमें तकरीबन 30 प्रतिभागियों ने अपनी शानदार रचनाएं प्रस्तुत की और एक दूसरे की रचनाओं पर उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया भी दी। अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन सामयिक परिवेश मध्यप्रदेश अध्याय की राज्य सलाहकार रेखा कापसे ने किया।
316 total views, 1 views today