एस. पी. सक्सेना/पटना (बिहार)। सामयिक परिवेश पत्रिका बिहार अध्याय द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर एक मार्च को भव्य आनलाइन कवि सम्मेलन गुगल मीट पर आयोजित किया गया। उपस्थित काव्य मनीषियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये। इस अवसर पर शिव-पार्वती से जुड़े अद्भुत प्रस्तुति किया गया।
ऑनलाइन कवि सम्मेलन में पत्रिका के राष्ट्रीय सलाहकार सह संपादक श्याम कुंवर भारती, राज्य प्रभारी प्रीतम कुमार झा, विशिष्ट अतिथि डॉ मीना कुमारी परिहार, मुख्य अतिथि अनिता सिद्धि मिश्रा, गीता कुमारी, अलका जैन, अंजन तिवारी, प्रतिभा जैन, दीपांशु पांडेय, आदि।
राज प्रिया, पूनम सिन्हा, संध्या सिंह, संगीता मिश्रा, सोनिया नेहवाल के अलावा अन्य कवि/कवयित्रियों ने लाजवाब गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन रजनी प्रभा और प्रतिभा जैन ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में सामयिक परिवेश पत्रिका के प्रधान संपादक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता मेहरोत्रा, सम्पादक सह राष्ट्रीय सलाहकार श्याम कुंवर भारती, राज्य प्रभारी प्रीतम कुमार झा, उप संपादक रजनी प्रभा, राज्य सलाहकार श्वेता मिनी, सदस्य पूनम यादव, आदि।
राष्ट्रीय सूचना प्रभारी प्रतिभा जैन, राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार दीपांशु पांडेय आदि शामिल थे। इस अवसर पर प्रियंका साव द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गान प्रतिभा जैन ने प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
भारतीय सनातन पद्धति और संस्कृति को समर्पित इस भक्ति भाव से सराबोर कार्यक्रम में शामिल होने वाले सम्मानित काव्य मनीषियों में राज प्रिया रानी, डॉ पूनम सिन्हा श्रेयसी,अनिता मिश्रा सिद्धि, सुधा पांडेय, श्वेता मिनी, कवयित्री अन्नपूर्णा मालवीया (सुभषिनी) प्रयागराज, डॉ मीना कुमारी परिहार, संगीता मिश्रा, प्रीतम कुमार झा, आदि।
परमहंस तिवारी, गीता कुमारी, अलका जैन, रीतु प्रज्ञा, प्रतिभा जैन, रजनी प्रभा, संध्या सिंह, अंजनी, रेखा कापसे, संपादक श्याम कुँवर भारती, सोनिया मेहवाल, गीता तिवारी आदि कवियों ने शिव महिमा तथा शिव विवाह से जुड़ी काव्य रचना प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बनाये रखा।
255 total views, 1 views today