सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा रेलवे मार्केट स्थित विवेकानंद पब्लिक स्कूल में विश्व विद्यार्थी दिवस सह बाल दिवस के अवसर पर 15 अक्टूबर को बच्चों का कविता एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि नोआमुंडी भाग एक जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी ने फैंसी ड्रेस में भाग लेनेवाले बच्चों को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम से पूर्व जिप सदस्य देवकी कुमारी ने बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित कर कहा कि बच्चे ही कल का भविष्य है। इस फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में कोई डॉक्टर, कोई वकील, तो कोई झांसी की रानी बनकर लोगों को यह संदेश देने का काम किया है कि आज भी देश में, समाज में एक जिम्मेदार नागरिक बनकर लोगों की सेवा कर सके।
इस दौरान कक्षा एलकेजी एवं यूकेजी के बच्चों ने विभिन्न परिधानों में उपस्थित अभिभावकों का मन मोह लिया। साथ ही कविता पाठ में बच्चों ने एक से बढ़कर एक कविता पाठ पढ़कर सुनाया। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य सुबीर कुमार शर्मा ने विश्व विद्यार्थी दिवस सह बाल दिवस पर देश के पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइल मैन डॉक्टर अब्दुल कलाम आजाद के जीवनी पर प्रकाश डाला।
मौके पर स्कूल की शिक्षिका अलका मिश्रा, सरस्वती देवी एवं सुमित्रा मौजूद थे। इस दौरान एलकेजी के छात्र अयाज खान ने डॉक्टर अब्दुल कलाम बनकर एक अच्छा संदेश रहिवासियों को दिया। जिसके तहत उसे प्रथम स्थान एवं चैंपियन ट्रॉफी दिया गया।
247 total views, 2 views today