प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल के कथारा कोल वाशरी में बीते कई माह से कोयला रैक लोडिंग तथा डिस्पैच पुरी तरह बाधित था। जिसे 3 दिसंबर को चालू कर दिया गया। कई माह के अंतराल के बाद 3 दिसंबर को कथारा वाशरी के परियोजना पदाधिकारी ने आरएलबी सेक्शन के समीप नारियल फोड़कर एमटी रैक लोडिंग का शुभारंभ किया।
जानकारी के अनुसार कथारा वाशरी में पिछले कई माह से कोयले के अभाव में वाशरी का डिस्पैच बुरी तरह प्रभावित था। हाल के दिन में सीसीएल मुख्यालय रांची के अधिकारियों तथा कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार के अथक प्रयास के बाद वाशरी में कोयले की आपूर्ति संभव हो पाया।
जिसके कारण वास कोल एवं मिडलिंग आदि का डिस्पैच सुचारू रूप से होगा। इसी क्रम में कई माह से बंद रैक लोडिंग को कथारा वाशरी के परियोजना पदाधिकारी विजय कुमार ने एमटी रैक में आरएलबी सेक्शन के पास नारियल फोड़कर लोडिंग प्रारंभ कराया।
इस अवसर पर वाशरी के अधिकारी एस एम पी सिंह, सूर्य भूषण, ए के सिंह, आलोक कुमार, ट्रेड यूनियन नेता दिलीप कुमार, रामेश्वर कुमार मंडल, राजू रविदास, कृष्णा बहादुर, एम एन सिंह, आर के तिवारी, आलम अंसारी सहित आरएलबी सेक्शन के तमाम कामगार उपस्थित थे।
193 total views, 1 views today