एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। कोल इंडिया मुख्यालय द्वारा सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के कारो पीओ केडी प्रसाद को जीएम मे प्रमोशन होने पर लगातार बधाइयों का तांता लगा हुआ है। इसे लेकर 7 अक्टूबर को कारो रोड सेल से जुड़े लोगों ने पीओ प्रसाद को जीएम मे प्रमोशन होने पर कार्यालय कक्ष में जाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर नव प्रोन्नत जीएम प्रसाद ने कहा कि रोड सेल से कोयला उठाव होने से कंपनी को काफी फायदा है। साथ हीं इससे स्थानीय रहिवासियों को रोजगार मिलता है। उन्होंने कहा कि रोड सेल से जुड़े सभी लोगों को किसी-न-किसी रूप में रोजगार उपलब्ध हो, इसके लिए प्रबंधन हमेशा काम करते रहती है।
उपस्थित डीओ होल्डर और ट्रक मालिकों ने कहा कि पीओ प्रसाद के प्रयास से कारो खुली खदान का विस्तार हुआ और विपरीत परिस्थिति में भी रोड सेल में कोयला उपलब्ध होता रहा है। इसके लिए साधुवाद के पात्र हैं। कहा गया कि स्थानीय मजदूरों को उनका हक मिल रहा है।
लोकल सेल में कोयला उपलब्ध होने से स्थानीय बेरोजगार युवकों को किसी न किसी रूप में रोजगार उपलब्ध हो रहा है। इसलिए सभी को सेल की बेहतरी के लिए कार्य करना होगा। सेल नियमित रूप से चलता रहे। इसके लिए भी सभी को मिलकर काम करना है।
प्रसाद को सम्मानित करनेवालो में कोलियरी मैनेजर जीएन सिंह सहित डीओ होल्डर तरुण सिंह, मोनु सिह, पंकज सिंह, मनोज सिंह, वीरेंद्र तिवारी, पंकज सिंह, अरूण सिंह, मंजीत सिंह, सुजीत सिंह, गोपाल सिंह, विवेक सिंह, अभिषेक, रवि आदि दर्जनों लोग शामिल थे।
191 total views, 1 views today