एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा कोलियरी में 23 नवंबर को नया ड्रिल मशीन का उद्घाटन किया गया। मशीन का उद्घघाटन स्थानीय परियोजना पदाधिकारी बसंत कुमार साहू ने नारियल फोड़कर किया।
बताया जाता है कि उक्त मशीन का उद्घघाटन होने के बाद इसे खदान में ले जाने की तैयारी की जा रही है। उक्त मशीन के चालू होने से कोलियरी का उत्पादन क्षमता बढ़ जाएगा। संभावना है कि एक दो दिन में कथारा कोलियरी को चालू कर दिया जायेगा।
आईडीएम 30 मॉडल का उक्त ड्रिल मशीन की लागत तीन करोड़ बताई जा रही है। जिसका अगले तीन साल तक स्पेयर पार्ट्स की वारंटी है। कथारा कोलियरी में इसके चालू होने के बाद यहां कुल ड्रिल मशीन की संख्या 3 हो जाएगी।
कथारा कोलियरी उत्खनन विभाग कार्यशाला में ड्रिल मशीन के उद्घाटन के मौके पर परियोजना पदाधिकारी बीके साहू के अलावा कोलियरी प्रबंधक गोपाल सिंह मीणा, प्रबंधक सह क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी आरके सिंह, परियोजना अभियंता उत्खनन एके सिंह, आदि।
अनीश कुमार, शुभेंदु होरो, अनमोल आनंद, राज रंजन सहित कर्मचारियों में राजीव कुमार पांडेय, के. एम. सिन्हा, एन. के. त्रिपाठी, गोपाल राम, बिरजा चौहान, जगजीवन राम, प्रमोद चौहान, रॉबिन गोप व् देवनारायण यादव, हेमंत कुमार चौहान आदि उपस्थित थे।
276 total views, 1 views today