प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के सीसीएल ढोरी एरिया के ढोरी खास इंक्लाइन द्वारा 2 अप्रैल को ऑफिसर्स क्लब मकोली में समारोह आयोजित किया गया। समारोह में पीओ रंजीत कुमार सिंह ने बेहतर काम करने वाले 26 खनन (माइनिंग) और विद्युत एवं यांत्रिक (इएंडएम) कर्मी को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पीओ सिंह ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 का कोयला उत्पादन का लक्ष्य 1 लाख 20 हजार टन को पार करते हुए परियोजना ने 1 लाख 27 हजार 682 टन उत्पादन किया। उन्होंने कहा कि कोल इंडिया सहित ढोरी क्षेत्र लगातार प्रगति की ओर अग्रसर है। इसमें कामगारों, अधिकारियों का भी अहम योगदान है। प्रबंधन मजदूरों की बेहतर सुविधाओं के लिए संकल्पित है।
मौके पर मैनेजर मृत्युंजय कुमार, सेफ्टी ऑफिसर अक्षय लाल यादव, प्रोजेक्ट इंजीनियर जगन्नाथ महतो, इंजीनियर अभिषेक कुमार सहित प्रदीप सिंह, मगरा उरांव, राजेश्वर चौहान, श्रीराम कुशवाहा, हीरालाल रविदास, गौतम कुमार, मनोज कुमार, तुलसी प्रसाद महतो, रामाशंकर सिंह, बबन रजक, सत्येंद्र नोनिया, अमित कुमार सिंह, पंकज मंडल, आदि।
पंकज विश्वकर्मा, त्रिलोचन गोप, नवीन साहा, आनंद पासवान, निरंजन वर्मा, भोला नाथ सिंह, केके मंडल, रामनाथ चौहान, गौतम कुमार, बंसल महली, सच्चिदानंद सिंह, श्याम पद बाउरी, अंगज सिंह आदि मौजूद थे।
180 total views, 1 views today