एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना टाटा ब्लॉक कॉलोनी शिफ्टिंग को लेकर 11 अप्रैल को पीओ कार्यालय कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।
अध्यक्षता परियोजना पदाधिकारी नवल किशोर दुबे तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्मिक प्रबंधक सुभाष चंद्र पासवान ने किया। बैठक में विभिन्न ट्रेड यूनियन के पीसीसी सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किये।
बैठक में पीसीसी (PCC) सदस्य बाल गोविंद मंडल ने कहा कि टाटा ब्लॉक में कुल 9 कर्मी को कंपनी आवास प्राप्त है, जबकि अन्य लोग भी वहां रह रहे हैं। जिसे शिफ्टिंग कराना आवश्यक है। मंडल के अनुसार टाटा ब्लॉक (Tata Block) में रह रहे कामगारों को कंपनी आवास आवंटित करना तथा शेष अन्य लोग जो विभिन्न रोजगार से जुड़े हैं, उन्हें खाली पड़े जारंगडीह मिडिल स्कूल के समीप भूमि पर बसाया जा सकता है।
जिससे उनका कुनबा बना रहे। और परियोजना के विकास में भी कोई बाधा उत्पन्न ण हो। सचिन कुमार ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों के पुनर्वास की व्यवस्था उनकी शिफ्टिंग में बीएंडके क्षेत्र के तर्ज पर कुछ राशि परियोजना प्रबंधन द्वारा देकर भूमि देने से समस्या का समाधान संभव है।
उन्होंने एक खास यूनियन को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से उक्त यूनियन समर्थित कामगारों को प्रबंधन द्वारा संडे ड्यूटी दिए जाने का विरोध किया। मोहम्मद निजाम ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर क्षेत्र के अन्य परियोजना में संभावित खाली आवासों में कंपनी कर्मचारी को शिफ्ट कराना तथा अन्य को खाली भूमि आवंटित कराने से शिफ्टिंग की समस्या हल हो सकता है।
जबकि अमरनाथ साहा ने कहा कि कई आवास खाली पड़े हैं, जिसका भौतिक सत्यापन कर उसे कब्जा मुक्त किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने अन्य लोगों के लिए मांझी टोला के समीप स्थान मुहैया कराने की अपील की। उन्होंने अवैध कब्जा धारियों को नोटिस देकर खाली कराए जाने, अन्यथा पैनल रेंट काटे जाने की मांग की।
विक्की घासी और अरविंद ओझा ने कहा कि पद के आधार पर कामगारों को आवास आवंटित करने से पारदर्शिता बनी रहेगी। बैठक में परियोजना कार्यालय में पेयजल के लिए आरओ लगाने तथा आगतुकों के लिए अलग कमरा बनाने की मांग की गयी।
मौके पर उपरोक्त के अलावा क्षेत्रीय प्रबंधक भू-अर्जन शतानंद शर्मा, प्रबंधक दुर्गेश कुमार सिन्हा, कार्मिक प्रबंधक सुभाष चंद्र पासवान, पीओ के वरीय निजी सहायक दिनेश कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे।
190 total views, 1 views today